{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Madhya Pradesh wheat price : मंडी में एक करोड़ रुपए का गेहूं बिका, आटा निर्माण का गेहूं 2470 से 2505 रुपए के भाव रहे

 

खुली बिक्री योजना के टेंडर भाव भाव खुलना बताया जा रहा है। इस बिक्री के स्टैंडर्ड भाव 2550 रुपए क्विंटल के रखे गए थे। इधर, कृषि उपज मंडियों में 2400 रुपए के भाव पर गेहूं गज्जर क्वालिटी का आसानी से मिलने से आटा मिल वालों की सरकारी खरीदी में रुचि कम रही। हालांकि उज्जैन क्षेत्र तरफ के आटा मिल वालों ने इस खरीदी में भाग नहीं लिया।

गेहूं ब्रोकरेज संजय खंडेलवाल ने बताया बाजार में गेहूं की उपलब्धता होने से तेजी की स्थिति अभी नहीं है। इधर, उज्जैन मंडी में एक करोड़ रुपए से अधिक का गेहूं किसानों ने बेचा, इसमें आटा निर्माण का गेहूं 2470 से 2505 रुपए बिका। इस समय किसान गेहूं की बिजाई में व्यस्त होने से मंडी की आवक 5000 से घटकर 3000 बोरी की रह गई।

बिजाई के बाद मंडी में एक तरफा गेहूं की आवक बढ़ने पर भाव कमी की स्थिति भी बनेगी। इधर, एफसीआई प्रति हफ्ते गेहूं आटा मिलों को बेचने आएगी। भाव ऊंचे और व्यापार कमजोर से गेहूं का व्यापार इस समय फीका बनकर रह गया है। इधर, बिजाई वाला गेहूं कम बिकने से अनेक व्यापारियों के पास सारटेक्स क्लीन गेहूं गोदाम में ही रह गया। किसानों के पास बिजाई वाला गेहूं होने से बिजाई वाले गेहूं का व्यापार 50% कम हो चुका है। दूसरी ओर गेहूं का महानगरों का व्यापार अन्य मंडियों में शिफ्ट होने से गाड़ी उज्जैन से कम हो चुकी है। मिल क्वालिटी गेहूं की गाड़ी अधिक आटा मिलों को ही जा रही है।