{"vars":{"id": "115716:4925"}}

फसलों की बढ़त के लिए खेतों से हटाया जा रहा खरपतवार

 

Burhanpur News: बारिश थमने के बाद फोफनार क्षेत्र के किसान खेतों में खरपतवार हटाने में जुटे हैं। खरीफ की मुख्य फसलें जैसे सोयाबीन, कपास और मक्का की वृद्धि बनाए रखने के लिए किसान खेत साफ कर रहे हैं। कई किसान रासायनिक दवाओं का छिड़काव कर रहे हैं, जबकि कुछ पारंपरिक बैल जोड़ी और कृषि यंत्रों से खरपतवार निकाल रहे हैं।

किसान संजय महाजन के अनुसार पारंपरिक तरीकों से खरपतवार निकालने से जमीन की उर्वरता बनी रहती है और पौधों की जड़ों का अच्छा विकास होता है। इससे मिट्टी की जलधारण क्षमता भी बढ़ती है। साथ ही उत्पादन में भी सुधार आता है।

खरपतवार खेत में गलकर खाद का काम भी करते हैं, जिससे फसल की लागत घटती है। रासायनिक दवाओं के लगातार इस्तेमाल से जमीन कठोर होती जा रही है, इसलिए कई किसान अब फिर से पारंपरिक खेती की ओर लौट रहे हैं।