{"vars":{"id": "115716:4925"}}

लगातार बारिश से कॉलोनियों में पानी भरा, लोगों ने दरवाजों पर ईंट की दीवार बनाकर बचाव किया

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ शहर में बीते पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश और नालों की सफाई न होने के कारण कई कॉलोनियों में पानी भर गया है। सकरे नालों से बहता पानी अब रहवासी इलाकों में घुसने लगा है। शिवशक्ति कॉलोनी, झिरकी बगिया और इंद्रपुरी जैसे इलाकों में घरों के बाहर पानी जमा है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। शिवशक्ति कॉलोनी में तो लोगों को अपने घरों में पानी घुसने से रोकने के लिए दरवाजों के बाहर ईंट की दीवार बनानी पड़ी।

13 जुलाई को हुई तेज बारिश में शिवशक्ति कॉलोनी में करीब तीन फीट तक पानी भर गया था। सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया था और कई घरों में पानी घुस गया था। यहां का पानी भटनागर कॉलोनी होते हुए आसपास की कॉलोनियों तक फैल गया।

नालों के अभाव में पानी कॉलोनियों के खाली प्लॉट और खेतों में भर रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। झिरकी बगिया जाने वाले रास्ते पर बने नाले में लगातार पानी बह रहा है। सैल सागर तालाब भी भर गया है, जिससे लगातार बहाव बना हुआ है।गुरुवार को टीकमगढ़ में सुबह हल्की बारिश और दोपहर में तेज बारिश हुई। एक घंटे की बारिश में पूरा शहर भीग गया। मौसम विभाग के अनुसार टीकमगढ़ में अब तक 1134 मिमी बारिश हो चुकी है, जो जुलाई महीने के लिए तय लक्ष्य से ज्यादा है। पलेरा में 1092 मिमी और मोहनगढ़ में 946 मिमी बारिश दर्ज की गई है।