कीचड़ भरे मार्ग पर वार्डवासियों ने पौधरोपण कर जताया विरोध
Chhatarpur News: छतरपुर के पन्ना रोड स्थित वार्ड-17 में लंबे समय से सड़क की खराब स्थिति से लोग परेशान हैं। यहाँ प्रदेश शासन द्वारा संचालित सांदीपनि विद्यालय का निर्माण हुआ है, ताकि जिलेभर के छात्र अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें। लेकिन विद्यालय के पास का मार्ग सालों से टूटा हुआ और कीचड़ से भरा हुआ है।
स्थानीय निवासियों ने कई बार नगर पालिका से आग्रह किया कि इस मार्ग को सीसी रोड में बदला जाए। लगातार मांगों के बावजूद कार्य नहीं होने पर बुधवार शाम वार्डवासियों ने अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने कीचड़ भरे मार्ग में पौधरोपण किया और प्रशासन का ध्यान इस समस्या की ओर खींचा।
वार्डवासियों का कहना है कि सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को परेशानी होती है और बारिश में यह मार्ग और ज्यादा खराब हो जाता है। पौधरोपण के जरिए उन्होंने यह संदेश दिया कि अगर मार्ग का निर्माण नहीं हुआ तो जनता और अधिक सशक्त रूप से विरोध जताएगी।
स्थानीय लोग आशा करते हैं कि नगर पालिका इस मुद्दे को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द सड़क निर्माण का कार्य शुरू करे। इसके बाद विद्यार्थी और नागरिक सुरक्षित और सुविधाजनक मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।