नौगांव नगर पालिका में वॉल पेंटिंग घोटाला, बिना काम के फाइल भुगतान तक पहुंची
Chhatarpur News: नगर पालिका परिषद नौगांव में स्वच्छता अभियान 2025 के तहत वॉल पेंटिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है। पेंटर मोहम्मद रशीद ने आरोप लगाया कि उनके नाम से फर्जी कोटेशन बनाकर हरपालपुर के पेंटर को वर्क ऑर्डर दिया गया। बिना काम किए ही लगभग एक लाख रुपए की फाइल भुगतान प्रक्रिया तक पहुंच गई।
रशीद ने परिषद की बैठक में शिकायत दर्ज कराई और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भी जांच के लिए आवेदन सौंपा। नगर पालिका ने शहर में स्वच्छता थीम पर वॉल पेंटिंग कराया, जिसमें गर्ल्स स्कूल की बाउंड्रीवॉल पर स्लोगन लिखवाए गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि कोटेशन में उनका नाम और हस्ताक्षर फर्जी रूप से दर्ज किए गए।
सूत्रों के अनुसार, पहले 20 प्रतिशत कमीशन पर काम होता था, लेकिन अब अधिकारियों और पेंटर के बीच 50 प्रतिशत कमीशन का सौदा होने लगा है। इसी कारण नौगांव के पेंटर का फर्जी कोटेशन लगाकर हरपालपुर के पेंटर को वर्क ऑर्डर दे दिया गया। मामला उजागर होने पर अधिकारियों ने भुगतान रोक दिया और फाइल गायब हो गई। शिकायतकर्ता के पास फाइल के चित्र मौजूद हैं, जो फर्जी भुगतान की तैयारी की पुष्टि करते हैं।
सीएमओ ने कहा कि फर्जी कोटेशन नहीं लगाया गया है। उन्होंने शिकायतकर्ता और संबंधित विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को बुलाकर वस्तुस्थिति की जांच करने का आश्वासन दिया।
यह मामला नौगांव नगर पालिका में पारदर्शिता और कार्यपालिका में अनियमितताओं पर सवाल खड़े करता है।