नौगांव में मोबाइल दुकान पर हिंसक हमला
Chhatarpur News: नौगांव के छत्रसाल मार्केट में स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर अचानक उपद्रव मचा। लगभग दो दर्जन युवकों ने दुकान में घुसकर दुकानदार और उसके भतीजों पर हमला कर दिया। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। अन्य कुछ आरोपी भी इस हमले में शामिल बताए जा रहे हैं।
दुकानदार नीरज नामदेव अपने भतीजों विवेक और अमरदीप के साथ दुकान में मौजूद थे। इसी दौरान बिलहरी गांव के कुछ युवकों ने मोबाइल रिपेयरिंग को लेकर विवाद शुरू कर दिया। दुकानदार ने कमी सुधारने की पेशकश की, लेकिन आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। एक ने कॉलर पकड़ लिया, दूसरे ने लोहे की पाइप से मारपीट की, जबकि तीसरे ने लात-घूंसों से हमला किया।
इसी बीच कुछ और युवक मौके पर पहुंचे और भतीजों को भी गंभीर चोटें पहुंचाईं। विवेक के सिर और पसलियों में चोट लगी, जबकि अमरदीप को हाथ, घुटने और गले पर चोटें आईं। दुकान में तोड़फोड़ भी की गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पूरे इलाके में इस हिंसक घटना के कारण अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग सकते में हैं।