{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बलवाड़ा-खापरखेड़ा रोड की बदहाल स्थिति से ग्रामीण परेशान

 

Burhanpur News: बलवाड़ा से जयरामटांडा और खापरखेड़ा तक जाने वाली दो किलोमीटर लंबी ग्रेवल रोड की स्थिति बहुत खराब हो गई है। जगह-जगह गड्ढे होने के कारण वाहन चालक और पैदल लोग दोनों आवाजाही में गंभीर परेशानियों का सामना कर रहे हैं। बारिश के पानी के जमा होने से सड़क पर ट्रैफिक और भी कठिन हो गया है।

स्थानीय किसानों का कहना है कि इस रोड के माध्यम से रोजाना सैकड़ों लोग आना-जाना करते हैं और करीब 100 से अधिक किसानों के खेतों तक पहुंच इसी रोड से संभव है। बारिश के मौसम में उपज को खेतों से बुरहानपुर तक ले जाने में सबसे अधिक कठिनाई होती है। विशेषकर केले की फसल तैयार होने के बाद ट्रक में केले भरकर इस रोड से ले जाना मुश्किल हो गया है। गड्ढों में फंसे ट्रक को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है, और कई बार वाहन चालक वाहन लाने से मना कर देते हैं।

किसानों ने बताया कि ग्राम बलवाड़ा के पास बड़े-बड़े गड्ढे पैदल चलना भी मुश्किल बना रहे हैं। कई बार उनकी गाड़ियां भी फंस जाती हैं। बावजूद इसके, ग्राम पंचायत और जिम्मेदार अधिकारियों ने इस रोड के निर्माण या मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधि भी इस समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं।

स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस रोड का निर्माण और मेंटेनेंस किया जाए। इससे न केवल किसानों और ग्रामीणों की आवाजाही सुगम होगी, बल्कि खेतों से फसल समय पर बाजार तक पहुंचाने में भी आसानी होगी। ग्रामीण आशा कर रहे हैं कि अधिकारियों द्वारा शीघ्र सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे और बलवाड़ा-खापरखेड़ा रोड की स्थिति सुधारी जाएगी।