{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP के जिले में ग्रामीण खुद बना रहे 3.50 किमी सड़क, पहाड़ काटकर निकाला रास्ता

 

MP News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के आकांक्षी पाटी ब्लॉक के गांव बेड़ीफरतला में ग्रामीणों ने अपनी मेहनत से 3.50 किमी लंबी कच्ची सड़क बनानी शुरू कर दी है। गांव मुख्य सड़क से जुड़ा नहीं है और वहां तक पहुंचने के लिए सिर्फ पगडंडी रास्ता है। इससे बाइक अंदर नहीं जा पाती, और गंभीर मरीजों या गर्भवती महिलाओं को झोली में उठाकर कई किलोमीटर पैदल लाना पड़ता है।

कई बार नेताओं और अधिकारियों से सड़क की मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गांव के करीब 40 पुरुषों ने 10 दिन पहले फावड़ा और गेती लेकर पहाड़ काटना शुरू कर दिया। अब तक 1 किमी रास्ता बन चुका है और बाकी का काम एक महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। गांव के हर घर से एक व्यक्ति इस काम में मदद कर रहा है। गांव में 450 से ज्यादा लोग रहते हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनने से अब एंबुलेंस भी गांव तक पहुंच सकेगी और बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार आएगा। उन्होंने प्रशासन से पक्की सड़क बनाने की मांग की है।जिला पंचायत की सीईओ ने बताया कि जिले के कई गांव मुख्य सड़क से नहीं जुड़े हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रस्ताव भेजे गए हैं। जांच के बाद बेड़ीफरतला को भी योजना में जोड़कर वहां पक्की सड़क बनाई जाएगी।