{"vars":{"id": "115716:4925"}}

उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

 

Chhatarpur News: बड़ामलहरा क्षेत्र में 64 लाख रुपए की लागत से बन रहा उपस्वास्थ्य केंद्र विवादों में आ गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण में घटिया मटेरियल का इस्तेमाल हो रहा है।

सरिया और सीमेंट कम मात्रा में डाले जा रहे हैं। रेत की जगह डस्ट और मिट्टी युक्त सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य की सही से निगरानी नहीं हो रही है।

इंजीनियर अब तक निरीक्षण करने नहीं आए हैं, जिससे ठेकेदार मनमानी कर रहा है। सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार डस्ट का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है,

लेकिन यहां खुलेआम इस्तेमाल किया जा रहा है।ग्रामीणों की मांग है कि निर्माण कार्य की तुरंत जांच हो और गुणवत्ता में सुधार लाया जाए। इंजीनियरिंग विभाग ने जल्द जांच की बात कही है।