{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सरकार से निराश ग्रामीण, खुद बना रहे 3 किमी लंबा रास्ता

 

Barwani News: ग्राम पंचायत धमारिया के अंतर्गत आने वाले सिपाईदुवाली गांव में चार फलियों को जोड़ने वाले मार्ग की मांग ग्रामीण कई सालों से कर रहे थे। सरकारी स्तर पर लगातार आवेदन और निवेदन किए गए, लेकिन अब तक सड़क निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। हालात से परेशान होकर गांववालों ने स्वयं ही नाले पर रास्ता बनाने की शुरुआत कर दी।

पहले काम श्रमदान से चला, पर अब काम में तेजी लाने के लिए सभी ने मिलकर राशि एकत्र की और जेसीबी मशीन से सड़क बनवाना शुरू कर दिया। इस कार्य में सोकारिया जमरे, जमनिया डावर, लालसिंह डावर, अमासिया डावर, राम डावर, मनीराम डावर और अन्य ग्रामीण सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।

ग्रामीण राम डावर और मनीराम डावर ने बताया कि खरतिया फलिया, जमरिया फलिया, डावरिया फलिया और नरगांवे फलिया में करीब 500 लोग रहते हैं। यहां 200 से अधिक मकान हैं, लेकिन आज तक सड़क नहीं बन पाई। बरसात के मौसम में नाले में पानी भरने से लोगों का आना-जाना पूरी तरह बंद हो जाता है। कई बच्चों की पढ़ाई बीच में छूट गई है क्योंकि स्कूल पहुंचना संभव नहीं होता।

गांव के लोगों ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक ले जाना सबसे बड़ी परेशानी है। एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंचती, इसलिए परिजन महिलाओं को खटिया या झोली में डालकर मुख्य सड़क तक ले जाते हैं। किसानों की दिक्कतें भी कम नहीं हैं। उन्हें अपनी उपज सिर पर उठाकर करीब तीन किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग तक ले जाना पड़ता है।

गांव के एक छात्र ने बताया कि कक्षा 8वीं तक की पढ़ाई के लिए उन्हें सिपाईदुवाली विद्यालय जाना पड़ता है, लेकिन सड़क न होने से खासकर बारिश में कई दिन तक स्कूल जाना संभव नहीं हो पाता। नाले से होकर जाने पर कपड़े गंदे हो जाते हैं और पानी अधिक होने पर डूबने का खतरा भी रहता है।

पंचायत सचिव ने बताया कि इस मार्ग को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जोड़ने के लिए दो बार सर्वे किया जा चुका है। विभाग की प्रक्रिया अभी जारी है और सर्वे पूरे होने के बाद सड़क को योजना में शामिल किया जाएगा। फिलहाल पंचायत स्तर पर कुछ दूरी तक सीसी रोड बनाने की तैयारी है, ताकि बच्चों और ग्रामीणों को असुविधा से राहत मिल सके।