{"vars":{"id": "115716:4925"}}

महलगुराड़ा ग्राम पंचायत में रोड निर्माण न होने से ग्रामीण परेशान, सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत

 

Burhanpur News: ग्राम पंचायत महलगुराड़ा में रोड निर्माण कार्य नहीं होने से ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व सचिव और सरपंच ने आठ महीने पहले 88,320 रुपए निकालकर सड़क के बेस तैयार कराने का काम किया था, जबकि वर्तमान सचिव और सरपंच ने उसी रोड के लिए 1,62,490 रुपए राशि का आहरण किया। बावजूद इसके, सड़क का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हुआ। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दोनों दौर के सचिव और सरपंच द्वारा राशि निकालकर गड़बड़ी की गई है और इसकी जांच होनी चाहिए।

गांव के महेंद्र कंडारे ने बताया कि सड़क का निर्माण बलड़ी से स्कूल तक स्वीकृत था, लेकिन भौतिक स्थल पर आज तक कोई काम नहीं किया गया। सड़क खराब होने के कारण आमजन को काफी परेशानी हो रही है।

ग्राम पंचायत महलगुराड़ा के सचिव आशीष पाटील ने कहा कि पूर्व सचिव ने काली मिट्टी पर मुरूम डालकर बेस तैयार किया था और सामग्री पंचायत में रखी थी। हाल ही में दोबारा 1.62 लाख रुपए के बिल बनाए गए हैं और शीघ्र निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। सचिव ने स्पष्ट किया कि पिछले कार्य में कोई गड़बड़ी नहीं हुई और नए निर्माण कार्य की कुल लागत लगभग 5 लाख रुपए है।

जिले की ग्राम पंचायतों में एक सचिव के पास दो-दो पंचायतों का प्रभार होने की वजह से अक्सर कार्य प्रभावित होते हैं। महलगुराड़ा के अलावा अंबाड़ा समेत कई अन्य पंचायतों में भी सचिव समय पर कार्यस्थल पर नहीं पहुँच पाते हैं। कुछ पंचायतों का जिम्मा रोजगार सहायकों को सौंपा गया है, जिससे कई योजनाएं प्रभावित हो रही हैं।

ग्राम पंचायतों की इस स्थिति से यह स्पष्ट होता है कि सचिवों पर कार्यभार का दबाव और पुराने कार्यों की अधूरी स्थिति ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। ग्रामीणों ने कहा कि शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कर सड़क का काम पूरा किया जाए, ताकि लोगों को आवाजाही में सुविधा हो और रोजमर्रा की परेशानियाँ कम हों।

अधिकारियों का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध है और निर्माण जल्द ही चालू किया जाएगा। इसके अलावा, ग्रामीण विकास विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि सचिवों के कार्यभार और पंचायतों के कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की शिकायतें न हों।

इस तरह, महलगुराड़ा ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण की समस्या ग्रामीणों के लिए गंभीर बनी हुई है, लेकिन प्रशासन ने निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने और शिकायतों का निवारण करने का आश्वासन दिया है।