जिले में लगाए गए कुत्तों को टीके
Barwani News: एक कुत्ते के हमले में 20 लोगों के घायल होने के बाद नगर परिषद हरकत में आई और घूमते कुत्तों को पकड़ने और वैक्सीन लगाने की कार्रवाई शुरू की गई। कुत्तों को एंटी रैबीज वैक्सीन लगाकर सुरक्षित जगहों पर छोड़ा गया, ताकि संक्रमण और खतरे को रोका जा सके।
दूसरी ओर, नगर परिषद की टीम ने दो दिन में 100 से ज्यादा कुत्तों को शहर से बाहर जंगलों में छोड़ा। अभियान की निगरानी नगर दरोगा और अन्य अधिकारियों ने की, जिसमें बाहर से विशेष टीम बुलाई गई थी।
सीएमओ के अनुसार, वैक्सीन इंदौर से मंगवाई गई और इसका उद्देश्य लोगों को सुरक्षित रखना था। पहले भी अफसरों को आवारा कुत्तों और सड़क पर घूमते पशुओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, लेकिन ज़मीनी स्तर पर गंभीरता नहीं दिखाई गई, जिससे हालात बिगड़े।
पिछले महीने अन्य इलाकों में भी अभियान चलाया गया था, लेकिन अब दोबारा कई जगह कुत्तों के झुंड नजर आने लगे हैं। लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए फिर से ठोस कार्रवाई की जरूरत महसूस की जा रही है।