उर्मिल नदी का पानी भरा पंप हाउस में, सप्लाई एक हफ्ते से बंद
Jul 25, 2025, 20:15 IST
Chhatarpur News: लवकुशनगर नगर में उर्मिल नदी से होने वाली पानी की सप्लाई पिछले एक सप्ताह से पूरी तरह बंद है। 18 जुलाई को डेम के गेट खुलने और भारी बारिश के कारण नदी का पानी पंप हाउस तक पहुंच गया, जिससे पंप हाउस में पानी भर गया और बिजली के खंभे गिर गए। इससे विद्युत सप्लाई रुक गई और पंप भी खराब हो गया।
इस वजह से विधायक कॉलोनी, तलैया मुहाल और महोबा रोड सहित कई इलाकों में 7 से 10 दिन से पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है। लोग ठेलों और बर्तनों से दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर हैं। नगर परिषद द्वारा टैंकरों से पानी भेजा जा रहा है, लेकिन आम लोगों का आरोप है कि टैंकरों से सिर्फ प्रभावशाली लोगों को ही पानी मिल रहा है।
बिजली विभाग की लापरवाही से अब तक पोल और सप्लाई लाइन की मरम्मत नहीं हो सकी है, जिससे स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है।