{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर संघ ने सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन, हड़ताल की दी चेतावनी

 

Chhatarpur News: छतरपुर जिला अस्पताल में दो महीने से वेतन न मिलने से सफाईकर्मी, फायरमैन, लिफ्टमैन और ऑक्सीजन प्लांट के कर्मचारी बुधवार को हड़ताल पर चले गए। इससे अस्पताल की सफाई और कई व्यवस्थाएं प्रभावित हो गईं। कर्मचारियों का आरोप था कि ठेकेदार समय पर मानदेय नहीं दे रहा, जिससे घर चलाना मुश्किल हो गया है।

जुलाई में बच्चों की स्कूल फीस, नागपंचमी, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे त्योहारों के लिए पैसों की जरूरत है, लेकिन दो महीने से वेतन नहीं मिला। अस्पताल में ट्रामा, महिला, पुरुष, एसएनसीयू, पीआईसीयू, प्रसूता और बर्न वार्ड जैसे कई महत्वपूर्ण विभागों की सफाई का जिम्मा इन कर्मचारियों पर है।

अस्पताल में 58 सफाईकर्मी और 3 सुपरवाइजर ठेके पर काम कर रहे हैं। कई बार ठेकेदार से वेतन की मांग की गई, लेकिन हर बार टाल दिया गया। इस पर सभी कर्मचारियों ने हड़ताल का फैसला किया।स्थिति बिगड़ती देख सिविल सर्जन खुद कर्मचारियों से मिलने पहुंचे और उन्हें एक सप्ताह में वेतन दिलाने का आश्वासन दिया।

इसके बाद गुरुवार को सभी कर्मचारी वापस ड्यूटी पर लौट आए। अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि ये सभी कर्मचारी आउटसोर्सिंग के तहत लगे हैं और वेतन देना ठेकेदार की जिम्मेदारी है।