{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP के इस जिले में 1.20 करोड़ में बनेंगी दो नई पुलिया

 

MP News: बरसात के दिनों में अब बड़ौदा नगर की बस्तियों का रास्ता बंद नहीं होगा। हर साल थोड़ी-सी बारिश में कई मोहल्लों के लोग घरों में कैद हो जाते थे। इस समस्या को दूर करने के लिए नगर परिषद अब 1.20 करोड़ रुपए की लागत से दो पुलियाएं बनवाने जा रही है। शासन से स्वीकृति मिल चुकी है और बारिश थमते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

योजना के अनुसार पहली पुलिया बाबू नंदन वाले रास्ते पर 80 लाख रुपए की लागत से बनेगी। यह 100 फीट लंबी होगी और आधुनिक तकनीक से तैयार होगी। दूसरी पुलिया लालबाई क्षेत्र में 40 लाख रुपए की लागत से बनेगी। इन दोनों पुलियाओं से नहर और सलमान्या रोड से शहर के बाहर निकलने का वैकल्पिक रास्ता मिलेगा।

बड़ौदा नगर में बारिश के दौरान हालात अक्सर खराब हो जाते हैं। कई बार बस्तियां दो-दो दिन तक बाहरी क्षेत्रों से कट जाती हैं, जिससे लोग जरूरी सामान लेने के लिए भी परेशान रहते हैं। इन पुलियाओं से लोगों का रास्ता अब अवरुद्ध नहीं होगा।

बाबू नंदन पुलिया की डीपीआर तैयार हो चुकी है। इसमें रेडीमेड 15-15 फीट के हिस्सों को नीचे डालकर स्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा, जिससे पिलर की जरूरत नहीं पड़ेगी और पुलिया मजबूत बनेगी। ऊपर स्लैब डालकर इसे वाहनों के गुजरने योग्य बनाया जाएगा। दोनों साइड मिट्टी कटाव से बचाने के उपाय भी किए जाएंगे।

एसडीआरएफ योजना से दोनों पुलियाओं की सैद्धांतिक स्वीकृति हो चुकी है। नाले को भी ठीक कराया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने और राशि मिलने के बाद धरातल पर काम शुरू कर दिया जाएगा।