{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बिजली के तार चोरी के दो आरोपी जेल गए

 

Harda News: हरदा पुलिस ने 4 लाख रुपए के बिजली के तार चोरी करने वाले दो आरोपियों को रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपियों के अन्य चोरी के मामलों में शामिल होने का कोई सुराग नहीं मिला।

शिकायत में बताया गया कि खामापड़वाप और केलनपुर के बीच 26 खंभों के बीच 1.77 किमी के बिजली के तार चोरी हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की मदद से अजीम खान, आदिल रजा, धीरेंद्र नागले और समीर खान को गिरफ्तार किया। चोरी गए तार की कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई गई है।

धीरेंद्र ने मौके पर मौजूद 26 खंभों के तार चुराने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपियों से हरदा के अलावा रहटगांव और छीपाबड़ में चोरी की घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की, लेकिन आरोपियों ने किसी अन्य वारदात को स्वीकार नहीं किया।

टीआई के अनुसार, रिमांड खत्म होने के बाद धीरेंद्र और आदिल रजा को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।