{"vars":{"id": "115716:4925"}}

गोवंश को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक, बड़ा हादसा टला

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ के झांसी रोड स्थित मोहनगढ़ तिगैला के पास मंगलवार सुबह एक ट्रक अचानक पलट गया। बताया गया कि ट्रक चालक रास्ते में आ गए एक गोवंश को बचाने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया।

हादसे में ट्रक में भरा माल सड़क पर बिखर गया, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं, जिस स्थान पर ट्रक पलटा, वहां एक मकान भी मौजूद था। लेकिन वह मकान किसी तरह क्षतिग्रस्त होने से बच गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

ट्रक पलटने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घरों से बाहर आ गए। उन्होंने देखा कि मकान के पास रखी ईंटें टूट चुकी थीं। लोगों ने राहत की सांस ली कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।