ईशानगर तिराहे पर जैन स्तंभ के आसपास कचरे से परेशानी
Chhatarpur News: नौगांव के ईशानगर तिराहे पर स्थित ऐतिहासिक जैन स्तंभ के आसपास कचरे का ढेर लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। बैंक के पास और स्तंभ के चारों ओर गंदगी इतनी बढ़ गई है कि जैन समाज के लोग और अन्य निवासी इसे पार करना मुश्किल पा रहे हैं। बदबू और कचरे के कारण यहां से गुजरना कठिन हो गया है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर परिषद सफाई पर लाखों रुपए खर्च करने का दावा करती है, लेकिन हकीकत में महीनों से कोई काम नहीं हो रहा। गंदगी के कारण आवारा मवेशियों और कुत्तों का जमावड़ा भी बना रहता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।
व्यापारी मुकेश जैन ने बताया कि बैंक के पास ग्राहकों को बुलाना मुश्किल हो गया है। जैन स्तंभ हमारी आस्था का केंद्र है, लेकिन नगर परिषद की लापरवाही से यहां कचरे का अंबार लगा रहता है। युवक आशीष तिवारी ने कहा कि बरसात के समय डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सविता गुप्ता ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन तुरंत कार्रवाई नहीं करता, तो वे आंदोलन पर उतरने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि जैन समाज की धरोहर को सुरक्षित रखना सभी की जिम्मेदारी है।
इस मामले में नगर परिषद नौगांव के सीएमओ आरएस अवस्थी ने बताया कि ईशानगर तिराहे और जैन स्तंभ परिसर की सफाई के लिए टीम को निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही कचरा उठाने और नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। अगर सफाईकर्मी लापरवाह पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय निवासी उम्मीद जताते हैं कि प्रशासन समय रहते सफाई पर ध्यान देगा और जैन स्तंभ और उसके आसपास का क्षेत्र साफ-सुथरा होगा, ताकि लोग यहां सुरक्षित और आराम से आ-जा सकें।