{"vars":{"id": "115716:4925"}}

संसाधन की कमी का हवाला देकर ट्रांसपोर्टर ने सिवनी ठेका छोड़ा, अन्य जिलों में काम जारी

 

Chhatarpur News: छतरपुर, उज्जैन, आगरमालवा और राजगढ़ में अनाज ढुलाई प्रभावित होने की संभावना है। कारण यह है कि छतरपुर और आसपास के जिलों में काम कर रही महेश्वरी लॉजिस्टिक सर्विसेज एंड सॉल्यूशन कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। शिकायत विभाग और संबंधित मंत्री तक पहुंच चुकी है, जिससे टेंडर रद्द होने और कंपनी के ब्लैकलिस्ट होने की संभावना बढ़ गई है।

सिवनी जिले में कंपनी ने 1 मई 2025 को पत्र लिखकर कहा कि संसाधन नहीं होने के कारण रैक लोडिंग का काम नहीं कर सकती। लेकिन वही कंपनी अन्य जिलों में उसी दर और शर्तों पर काम कर रही है। इससे सवाल उठ रहे हैं कि संसाधन की कमी केवल सिवनी में कैसे हुई।

निविदा की शर्तें स्पष्ट हैं कि अनुबंधित परिवहनकर्ता काम से इनकार नहीं कर सकता। ऐसा करने पर सुरक्षा राशि जब्त और पांच साल तक ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है। आरोप है कि सिवनी में अस्थायी इंतजाम किए गए, जबकि बाकी जिलों में कंपनी का काम निरंतर जारी रहा।

विभागीय सूत्रों के अनुसार अब कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि कंपनी ने पहले पत्र लिखकर काम से इनकार किया और बाद में हाईकोर्ट में रिट डालकर अंतरिम राहत ली। यदि अधिकारी समय पर नियम अनुसार कार्रवाई करते, तो अन्य जिलों की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था प्रभावित नहीं होती।

इस पूरे मामले से यह स्पष्ट होता है कि नियमानुसार कार्रवाई न होने पर अनाज परिवहन और विभागीय विश्वसनीयता पर असर पड़ सकता है।