{"vars":{"id": "115716:4925"}}

ट्रांसफार्मर खराब, एक महीने से अंधेरे में मोहल्ला

 

Chhatarpur News: बड़ामलहरा जनपद की पिपरा कला पंचायत के अंबेडकर मोहल्ले में पिछले एक माह से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद है। करीब 50 घरों के लोग अंधेरे में रह रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग को लिखित और मौखिक शिकायतें दी गईं, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।

गांव के निवासी शीशपाल अहिरवार ने बताया कि पूरे मोहल्ले को सप्लाई देने वाला ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। अधिकतर लोग समय पर बिल भी जमा करते हैं, फिर भी लाइनमैन और विभाग के कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे। भरत लाल अहिरवार ने कहा कि कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला।

ग्रामीण हरिशंकर अहिरवार ने बताया कि कभी-कभी सिंगल फेज की सप्लाई दी जाती है, लेकिन उसमें वोल्टेज इतना कम रहता है कि पंखे और बल्ब तक नहीं चलते। कई बार कम वोल्टेज के कारण उपकरण भी जल चुके हैं। नानुआ अहिरवार के अनुसार, बिजली न होने से बच्चों की पढ़ाई सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। छोटे बच्चे आज भी लालटेन और मोमबत्ती की रोशनी में पढ़ने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों का कहना है कि समस्या की जांच कराई जा रही है और शीघ्र ही सप्लाई बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।