मध्य प्रदेश में 1 मई से 30 मई तक होंगे तबादले, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी
MP Transfer:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की आज हुई बैठक में 1 मई से 30 मई तक तबादले करने को हरी झंडी दिखा दी गई है। Gad के प्रस्ताव पर कैबिनेट (cabinet meeting)ने जो तबादला नीति मंजूर की है, उसमें कुल तबादलों में स्वैच्छिक तबादलों को भी जोड़ा जाएगा। विभाग खुद भी तबादला नीति बना सकेंगे और इसके लिए (GAD)से अनुमति लेंगे।
कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि तबादला नीति को मंजूरी दे दी है। 30 मई तक ई आफिस (e office) में सारे ट्रांसफर (transfer)लागू होंगे। इसके बाद transfer नहीं हो सकेंगे। इसलिए मंत्रियों से कहा गया है कि वे तीस मई के पहले सभी तबादला आदेश जारी कर दें। इसके लिए तबादला प्रस्तावों में भी बदलाव किया गया है।
ऐसे होंगे तबादले
कैबिनेट (transfer)ने तबादला नीति में जो प्रस्ताव तय किए हैं उसके अनुसार मंत्री और प्रभारी मंत्री तबादले कर सकेंगे। इसके लिए विभागों में पद वार तबादलों का प्रतिशत भी तय किया गया है।
200 पद के लिए 20 प्रतिशत
201 से 1000 से 15 प्रतिशत
1001 से 2000 तक 10 प्रतिशत
2001 से अधिक पर 5 प्रतिशत तबादले होंगे।
इसलिए जुड़ेंगे स्वैच्छिक तबादले
मंत्री ने कहा कि सरकार ने तबादलों की प्रतिशत सीमा में स्वैच्छिक तबादलों को इसलिए जोड़ा है ताकि कुल पदों के हिसाब से तबादले का प्रतिशत बना रहे। अगर स्वैच्छिक तबादलों को अलग रखा
जाएगा तो कुल पदों की संख्या के प्रतिशत से यह अधिक हो जाएगा। इसलिए कैबिनेट ने तय किया है कि स्वैच्छिक तबादलों को भी पदों के आधार पर तय तबादला संख्या और प्रतिशत में जोड़ा जाएगा।