{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, मंदसौर, इंदौर सहित 9 आईपीएस अधिकारियों का हुआ फेरबदल, देखें पूरी लिस्ट

 

MP Transfer List: मध्य प्रदेश राज्य में राज्य शासन ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट में मंदसौर के आईपीएस सहित 9 जिलों का फेरबदल किया गया है। गृह विभाग ने गुरुवार देर रात 9 आईपीएस अधिकारियों के फेरबदल की गई सूची के तहत मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद का भी तबादला किया गया है। एसपी अभिषेक आनंद का सेनानी प्रथम वाहिनी विसबल इंदौर में तबादला किया गया है। मंदसौर जिले की कमान अब विनोद कुमार मीणा संभालेंगे।

पाठकों को बता दें कि 11 अगस्त 2024 को एसपी अभिषेक आनंद को श्योपुर से तबादला कर मंदसौर भेजा गया था। मंदसौर जिले में इनका कार्यकाल 1 साल 10 दिन रहा। इस दौरान उन्होंने नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कई नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

मंदसौर जिले के एसपी एसपी अभिषेक आनंद का सेनानी प्रथम वाहिनी विसबल इंदौर तबादला करने के बाद अब आईपीएस विनोद कुमार मीणा जिले की कमान संभालेंगे। इससे पहले विनोद कुमार मीणा पुलिस उपायुक्त जॉन -1 नगरीय पुलिस के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।  

इनके अलावा गृह विभाग में फिर रात जो आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची जारी की है। गृह विभाग द्वारा मंदसौर, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, नरसिंहपुर, जबलपुर और सिंगरौली सहित 9 आईपीएस अधिकारियों के तबादला की सूची जारी की है।

 राज्य शासन द्वारा जारी की गई आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर लिस्ट हम इस खबर के माध्यम से आपके साथ सांझा कर रहे हैं -: