अंजड़ नाके पर दोनों ओर से आवागमन शुरू, जाम से राहत
Barwani News: करीब आठ महीने से बंद पड़े कारंजा चौराहे से अंजड़ नाके तक के मुख्य मार्ग पर सीसी रोड का निर्माण पूरा हो गया है। गुरुवार दोपहर से दोनों ओर से आवागमन शुरू होने के बाद अब वाहनों को जाम से राहत मिलेगी। पहले केवल एक ओर से यातायात चल रहा था, जिससे अक्सर जाम लग जाता था। नई व्यवस्था से बड़े वाहन और बसें भी सीधे गुजर सकेंगी, जिससे बायपास का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
अंजड़ नाके से निजी नेत्रालय तक नाला और सड़क का निर्माण कार्य अभी शेष है। वहीं, कारंजा चौराहे से अंजड़ नाके तक डिवाइडर का काम लगभग पूरा हो चुका है।
शहर में पिछले एक साल से सीवरेज और गैस लाइन डालने के काम के कारण मुख्य सड़कों और गलियों की कई बार खुदाई हुई, जिससे सड़कें गड्ढों से भर गई हैं। बारिश में कीचड़ और पानी जमा होने से यातायात और भी मुश्किल हो गया है। लोगों ने जल्द से जल्द सड़क मरम्मत की मांग की है।