{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जिले में पहली एसएमई ब्रांच से व्यापारियों को मिलेगी वित्तीय सुविधा

 

Damoh News: जिले के व्यापारियों और उद्योगपतियों के लिए अब वित्तीय जरूरतें पूरी करना आसान होने वाला है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जिले में पहली स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एसएमई) ब्रांच शुरू करने की योजना बनाई है। यह नई ब्रांच बैंक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर तैयार हो चुकी है और जल्द ही इसका उद्घाटन होने वाला है। इसके खुलने से स्थानीय व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें दूसरे जिलों में जाकर बैंकिंग सेवाओं के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

अब तक जिले में ऐसी कोई शाखा नहीं थी। आसपास के बड़े शहरों में एसएमई शाखाएं पहले से मौजूद हैं, जहाँ उद्योगपति और बड़े व्यापारी लोन और अन्य वित्तीय सेवाओं का लाभ लेते रहे हैं। लंबे समय से जिले के उद्यमियों और व्यापारियों ने इसकी मांग की थी।

नई ब्रांच मुख्य रूप से बड़े व्यापारियों, उद्योगपतियों, प्रोफेशनल्स, चिकित्सकों और नए स्टार्टअप शुरू करने वालों के लिए लाभकारी होगी। वे अपने व्यवसाय को बढ़ाने, नई यूनिट लगाने या बड़ी मशीनरी खरीदने के लिए टर्म लोन आसानी से ले सकेंगे। वर्किंग कैपिटल फाइनेंस के लिए तुरंत फंड उपलब्ध होगा। जरूरत के अनुसार अतिरिक्त राशि निकालने की सुविधा भी दी जाएगी।ब्रांच के संचालन का जिम्मा शाखा प्रबंधक संभालेंगे और एसएमई संबंधी सभी कार्य अब इसी ब्रांच से निपटेंगे। इससे लोन प्रक्रिया और अन्य सुविधाओं का प्रबंधन तेज और आसान होगा।

ब्रांच खुलने के बाद जिले के बड़े उद्यमियों को 50 लाख रुपए तक के लोन स्वीकृत किए जा सकेंगे। उन्हें बिजनेस लोन, कैश क्रेडिट, टर्म लोन और वर्किंग कैपिटल फाइनेंस जैसी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। इससे उद्यमियों को अन्य जिलों का रुख नहीं करना पड़ेगा और उन्हें एसएमई योजनाओं की पूरी जानकारी, आवेदन और ऋण प्रक्रिया की सभी सुविधाएं सीधे इस शाखा से मिलेंगी।

इस नई शाखा के शुरू होने से जिले में व्यवसायियों की वित्तीय सहूलियत बढ़ेगी, स्टार्टअप और बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए फंडिंग आसान होगी और स्थानीय उद्योग क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।