{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जीरे का स्टॉक करने पर व्यापारियों की नजर, रेट पकड़ेंगे रफ्तार

जीरे का स्टॉक करने पर व्यापारियों की नजर, रेट पकड़ेंगे रफ्तार
 

मध्यप्रदेश में किराना बाजार में जीरे में सीजनल खरीदी अच्छी चल रही है इसके देख बड़े स्टॉकिस्टों की सक्रियता बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि गुजरात व राजस्थान में क्वालिटी हल्की बैठी है, जिससे कीमतें 450 रुपए किलो से ऊपर जा सकती है। उत्पादन केंद्रों पर लौंग के स्टॉक में खराब के समाचार है, जिससे इसके भाव ऊंचे बोले जा रहे है।

शकर 4160 से 4210, गुड़ भेली 3400 से 3500, कटोरा 3650 से 3700, लड्डू 4000 से 4500, बर्फी 3900 से 5000, ग्लास 4500 से 4800, ऑर्गेनिक 6900, सिंघाड़ा पुराना 150 से 155, नया 165 से 170, रायलरतन साबूदाना लूज में 5000, 1 किलो पैकिग में 5500, सच्चामोती लूज में 4900, 1 किलो पैंकिंग में 5350, आधा किलो पैंकिंग में 5410, साबूदाना सच्चामोती एगमार्क (500 ग्राम) 5490, सच्चासाबु एगमार्क (आधा किलो पैकिंग) 5590, साबूदाना चक्र एगमार्क (500 ग्राम) 5490, साबूदाना गोपाल लूज (25 किलो) मेें 4980 रुपए (भाव प्रति क्विंटल में)। खोपरा गोला कट्टे में 200 व बाक्स में 210 से 245, खोपरा बूरा 4000 से 6100 रुपए।

पूजन सामग्री : नारियल 120 भरती 2700 से 2800, 160 भरती 3050 से 3150, 200 भरती 3300 से 3350, 250 भरती 3300 से 3350, देशी कपूर 725 से 770, पूजा बादाम 115 से 125, बेस्ट 180 से 225, पूजा सुपारी 425, अरीठा 175 रुपए। केसर 155 से 165, बेस्ट 190 से 193 रुपए प्रति ग्राम, सिंदूर (25 किलो) 7300 रुपए।

आटा-मैदा : आटा सिलवर क्वाइन 1770, रवा कट्टे में 1900, मैदा 1850, चना बेसन 4100 रुपए प्रति 50 किलो बोरी।

खड़े मसालों के भाव
कालीमिर्च 745 से 750, मिनिमटर 755 से 770, मटरदाना 815 से 830, हल्दी निजामाबाद 180 से 220, हल्दी सांगली 250 से 270, जीरा 268 से 277, मीडियम 285 से 297, बेस्ट 325 से 350, सौंफ मोटी 100 से 125, बेस्ट 240 से 285, एक्सट्रा बेस्ट 300 से 325, बारीक 280 से 325, लौंग चालू 780 से 810, बेस्ट 850 से 875, दालचीनी 250, बेस्ट 265, जायफल 750 से 775, बेस्ट 820, जावत्री 1675 से 1775, बेस्ट 1875 से 1900, बड़ी इलायची 1800 से 1850, बेस्ट 2000 से 2150, पत्थरफूल 350 से 425, बेस्ट 470 से 475 रुपए।