तिरंगा बाइक रैली और यात्रा से हर घर तिरंगा अभियान का संदेश
Chhatarpur News: छतरपुर में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। मंगलवार को दूसरे चरण में शहर के मुख्य मार्गों पर तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। रैली से पहले सभी अधिकारी, कर्मचारी और अतिथि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में एकत्र हुए।
विधायक ललिता यादव और अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली शुरू की। यह यात्रा एक्सीलेंस स्कूल से होते हुए शहर के प्रमुख चौराहों, कॉलेज और पार्कों से गुजरकर वापस विद्यालय के खेल मैदान में समाप्त हुई। रैली में डीजे के माध्यम से लोगों को अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाने का संदेश दिया गया।
रैली में विधायक ललिता यादव, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार समेत कई अधिकारी शामिल हुए।
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में भी मंगलवार दोपहर 3 बजे तिरंगा यात्रा आयोजित हुई। कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी और भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णा शुक्ला ने ध्वज लेकर देशभक्ति नारों के साथ यात्रा की शुरुआत की। यात्रा भूगोल विभाग से कारगिल विजय चौक होते हुए विश्वविद्यालय परिसर में समाप्त हुई।
पूरे रास्ते भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए गए। उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, देशभक्ति और एकता की भावना को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में वित्त नियंत्रक विजय तिर्की, परीक्षा नियंत्रक डॉ. एनपी प्रजापति, डीसीडीसी डॉ. ओपी अरजरिया, डीएसडब्ल्यू डॉ. आरएस सिसोदिया सहित कर्मचारी और छात्र मौजूद रहे।
अभियान का तीसरा चरण बुधवार से 15 अगस्त तक चलेगा। इसमें घरों, कार्यालयों और वाहनों पर तिरंगा लगाने, तिरंगा सेल्फी अपलोड करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्रीय ध्वज की व्यापक दृश्यता सुनिश्चित करने के कार्यक्रम होंगे। साथ ही तिरंगा मेला, तिरंगा साइकिल रैली, मानव श्रृंखला और तिरंगा गान जैसे आयोजन भी होंगे।