{"vars":{"id": "115716:4925"}}

ग्वाल सागर का टिपुआ टापू, बढ़ते जलस्तर के बीच नया पर्यटन आकर्षण

 

Chhatarpur News: बल्देवगढ़ नगर का ग्वाल सागर तालाब इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। तालाब के बीच स्थित छोटा टापू, जिसे स्थानीय लोग 'टिपुआ' कहते हैं, अब पूरी तरह एक द्वीप जैसी झलक देने लगा है। हाल की भारी बारिश और बढ़ते जलस्तर के कारण तालाब का पानी बाउंड्री तक भर गया है। नगर परिषद ने पहले इस टापू के चारों ओर सौंदर्य बढ़ाने के लिए बाउंड्रीवॉल बनवाया था ताकि यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए और भी आकर्षक बन सके। लेकिन अब जलस्तर बढ़ने से यह दीवार डूबने की कगार पर है।

स्थानीय लोग और पर्यटक इस छोटे टापू पर नाव से घूमने और फोटो लेने के लिए आने लगे हैं। इससे टापू का महत्व बढ़ गया है और यह शहर के दर्शनीय स्थलों में एक खास जगह बनाने लगा है। टापू के आसपास का क्षेत्र अब प्राकृतिक सुंदरता और मनोरंजन का संगम बन चुका है।