{"vars":{"id": "115716:4925"}}

टीकमगढ़ में अचानक बारिश से गर्मी में राहत, 24 घंटे में दर्ज हुई 71 मिमी बारिश

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले में मानसून की सक्रियता के चलते अचानक बारिश शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटों में टीकमगढ़ में 32 मिमी और पलेरा में 39 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे दिन के तापमान में चार डिग्री की गिरावट आई और मौसम में ठंडक घुल गई। गुरुवार दोपहर तक तेज धूप रही, लेकिन शाम को अचानक बारिश होने लगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक जिले में औसत 1336.6 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है, जबकि पिछले साल इसी अवधि तक मात्र 1046.3 मिमी बारिश हुई थी। इस बार पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 11.4 इंच अधिक वर्षा हुई है। पिछले सप्ताह लगातार उमस भरी गर्मी रही, लेकिन गुरुवार की बारिश से तापमान 33 डिग्री से गिरकर 29 डिग्री पर आ गया।

पिछले 24 घंटे में अन्य तहसीलों में भी बारिश हुई। बल्देवगढ़ में 4 मिमी, खरगापुर में 3 मिमी और पलेरा में सबसे अधिक 39 मिमी बारिश दर्ज की गई। अब तक पलेरा तहसील में 1965 मिमी, टीकमगढ़ तहसील में 1571 मिमी, बड़ागांव में 870 मिमी, खरगापुर में 1323 मिमी, जतारा में 1183 मिमी, मोहनगढ़ में 1456 मिमी और लिधौरा में 1066 मिमी बारिश हो चुकी है।

मौसम विभाग का कहना है कि मानसून सक्रिय होने से अगले दो-तीन दिन भी इसी तरह बारिश और हल्की बूंदाबांदी जारी रह सकती है। इस अवधि में लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी और जिले में पानी की स्थिति बेहतर होगी। बारिश के साथ ही जिले के किसान और आम लोग मौसम के इस बदलाव से राहत महसूस कर रहे हैं।