{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सावन में ही बारिश का कोटा फुल, टीकमगढ़ टॉप-5 जिलों में शामिल

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले में इस बार सावन के आधे महीने में ही औसत बारिश का कोटा पार हो गया है। 1 जून से 26 जुलाई तक जिले में 1033.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य औसत 1000.2 मिमी होती है। मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है।

बारिश का यह स्तर 17 साल बाद दर्ज हुआ है। इससे पहले साल 2008 में भी जून-जुलाई में इतनी ही बारिश हुई थी। मौसम विभाग के मुताबिक, इस समय तीन सिस्टम सक्रिय हैं। एक झारखंड से एमपी तक, दूसरा रीवा और ग्वालियर से, और तीसरा मानसून ट्रफ। इसी कारण जिले में भारी बारिश हो रही है। आने वाले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी है।

तहसीलवार बारिश की बात करें तो फ्लेरा में सबसे ज्यादा 1388 मिमी बारिश हुई है, इसके बाद टीकमगढ़ में 1267 मिमी, मोहनगढ़ 1135, बल्देवगढ़ 1017, खरगापुर 1016, लिधौरा 890, जतारा 862 और बड़ागांव धसान में सबसे कम 692 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

बारिश से जिले के तालाब फुल हो चुके हैं, नदियों में उफान है। उर नदी स्टॉपडेम के ऊपर से बह रही है, वहीं बान-सुजारा डेम के 5 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे धसान नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। लगातार बारिश से फसलें लहलहा रही हैं, लेकिन निचले इलाकों में जलभराव और नदी किनारे बसे गांवों में सतर्कता की जरूरत है।