{"vars":{"id": "115716:4925"}}

अगले 2 घंटे में मध्यप्रदेश में शुरू होगा आंधी बारिश का दौर, इन जिलों में 50km/h की रफ्तार से चलेंगी हवाएं 

 

MP Weather:  मध्य प्रदेश में मानसून की जल्द ही विदाई होने वाली है लेकिन विदाई से पहले मानसून झमाझम बारिश कराएगा। राज्य में तूफानी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने वाली है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले 2 घंटे में राज्य के कई जिलों में भयंकर बारिश होगी जिसकी वजह से एक बार फिर से बाढ़ का खतरा बढ़ जाएगा।

 मौसम विज्ञान को की माने तो राज्य के लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। झमाझम बारिश और तेज तूफान लोगों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ा सकता है। राजधानी भोपाल में आज बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग ने  आज छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, हरदा, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर समेत कई जिलों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती।

 आपको बता दे की नर्मदा नदी में काफी ज्यादा तूफान देखने को मिल रही है। वहीं राज्य के कई जिलों में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है।