{"vars":{"id": "115716:4925"}}

घुवारा में करंट से तीन भैंसों की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल

 

Chhatarpur News: तहसील घुवारा की ग्राम पंचायत बूदौर में बुधवार को करंट लगने से तीन भैंसों की मौत हो गई। गांव के तालाब के पास बिजली के खुले तार जमीन पर लटक रहे थे, जिनकी चपेट में आकर तीनों भैंसें मौके पर ही मर गईं। मृत भैंसें रामसिंह सिंह, रामकुमारी सिंह घोषी और यशवेंद्र सिंह की थीं।

हादसे के बाद पीड़ित किसान तहसील कार्यालय पहुंचे और पुलिस, राजस्व विभाग और बिजली कंपनी को इसकी शिकायत दी। सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पशु चिकित्सक ने पोस्टमार्टम किया और पंचनामा की कार्रवाई की गई।

बिजली कंपनी के ओआईसी शरद दुबे का कहना है कि जिस लाइन से हादसा हुआ, उसमें सप्लाई पहले ही बंद थी। ऐसे में करंट कहां से आया, यह जांच का विषय है। हालांकि, पुलिस की टीम ने घंटों जांच की लेकिन करंट के स्त्रोत का पता नहीं चल पाया।

ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब के पास बिजली के पोल और तार पिछले तीन महीने से जमीन पर पड़े थे। कई बार बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे पहले भी 21 जून को घुवारा नगर के बड़ी माता मंदिर परिसर के सामने अवैध विद्युत सप्लाई से चार भैंसों की मौत हो चुकी है।

लोगों का कहना है कि विभाग लगातार लापरवाही बरत रहा है और जानवरों की जान जा रही है, लेकिन फिर भी किसी तरह की सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही।