{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मप्र का ये स्टेशन बनेगा सैटेलाइट स्टेशन, 9 नई ट्रेनों को यहां मिलेगा स्टॉपेज, यात्रियों के लिए की जाएगी विशेष व्यवस्था

 

MP satellite station:  मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बिरला नगर रेलवे स्टेशन को जल्दी एक नई पहचान मिलने वाली है।अभी तक इस स्टेशन पर केवल पैसेंजर ट्रेन रुकती थी लेकिन अब इसे सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी वजह से यात्रियों को कभी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।यात्रियों की परेशानी देखते हुए अब ग्वालियर स्टेशन पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को बिरला नगर स्टेशन से संचालित किया जाएगा।

 यहां से पैसेंजर ट्रेन चलाने से ग्वालियर स्टेशन पर यात्रियों का दबाव कम होगा और भीड़ भी नियंत्रित होगा। जल्दी बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर काम में शुरू हो सकता है।

 कुछ समय पहले इसके लिए प्रयागराज स्थित उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय प्रस्ताव तैयार करके भेजा गया था अब जैसे ही इसे स्वीकृति मिलती है वैसे ही ग्वालियर से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के साथ कुछ नियमित ट्रेनों का संचालन बिरला नगर रेलवे स्टेशन से शुरू कर दिया जाएगा।

 

यह ट्रेन चल सकती हैं बिरलानगर से


-ग्वालियर से कैलारस मेमू ट्रेन
-ग्वालियर से भिंड इटावा मेमू ट्रेन
-बरौनी मेल
-बुंदेलखंड एक्सप्रेस
-ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस
-ग्वालियर-इंदौर इंटरसिटी एक्स.
-ग्वालियर-बैंगलुरु एक्सप्रेस
-ग्वालियर सुशासन
-ग्वालियर हावड़ा एक्सप्रेस

 

 डीआरएम झांसी मंडल का कहना है कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर चल रहा है मेंटेनेंस कार्य की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए बिरला नगर रेलवे स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा और इसका प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया गया है।जैसे ही बिरला नगर रेलवे स्टेशन सैटलाइट स्टेशन बनता है यहां से कई ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा जिससे यात्रियों को सफर करने में काफी आसानी होगी। ग्वालियर और बिरला नगर के बीच तीन किलोमीटर की दूरी है। इससे यात्री आसानी से सफर भी कर पाएंगे और ग्वालियर स्टेशन पर दबाव भी काम हो जाएगा।