{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मध्य प्रदेश के इस शहर को एक साल बाद मिला आर्किटेक्ट, रुके हुए प्रोजेक्ट्स को मिलेगी रफ्तार

 

MP News: नगर पालिका में एक साल बाद आर्किटेक्ट की नियुक्ति होने से शहर के विकास से जुड़ी कई रुकी हुई योजनाओं को अब गति मिलने की उम्मीद है। पिछले एक साल से नपा बिना आर्किटेक्ट के काम कर रही थी, जिससे ट्रांसपोर्ट नगर, नई सब्जी मंडी और शहर के सौंदर्यीकरण जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट ठप पड़े थे। अब इंदौर की एक अनुभवी एजेंसी को आर्किटेक्ट के रूप में नियुक्त किया गया है।

शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की योजना तो बनी, लेकिन जनप्रतिनिधियों की कमजोर इच्छाशक्ति और अफसरों की सुस्ती से काम आगे नहीं बढ़ पाया। ट्रांसपोर्ट नगर की मांग साल 2002 से की जा रही है, लेकिन 23 साल बाद भी यह जमीन पर नहीं उतर पाया। सिर्फ डीपीआर और जमीन चिह्नांकन तक सीमित रहा। वहीं, नई सब्जी मंडी की योजना भी फाइलों में अटकी रही। नगर पालिका का फोकस केवल सीसी रोड और नालियों के निर्माण तक सीमित रह गया था।

अब जय स्तंभ के सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है। श्रीकृष्ण चौराहे का स्वरूप बदलने के लिए भी कार्य शुरू किया गया है, जहां जलभराव न हो, इसके लिए सीसी रोड भी बनाया जा रहा है। चौराहा कुछ ही दिनों में व्यवस्थित नजर आएगा।

इसके अलावा, नगर पालिका पांच नए स्वागत गेट भी बनाने जा रही है। इनमें से चार गेट शहर के मुख्य मार्गों पर और एक पोस्ट ऑफिस चौराहे पर बनेगा। इन गेटों की डिजाइन नए आर्किटेक्ट द्वारा तैयार की जाएगी। परिषद की आगामी बैठक में इन सभी प्रोजेक्ट्स को स्वीकृति दी जाएगी और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

नगर पालिका का कहना है कि आर्किटेक्ट मिलने के बाद सभी अधूरे प्रोजेक्ट्स को फिर से शुरू किया जाएगा और शहर को बेहतर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।