MP के इस जिले में 31 दिन में ही हुई साल की 90% बारिश, कई इलाकों में औसत पार
MP News: मध्य प्रदेश के एक जिले में इस बार मानसून समय से पहले सक्रिय हो गया और सिर्फ 31 दिनों में सालाना औसत बारिश का करीब 90% हिस्सा पूरा हो चुका है। यहां सामान्य औसत 816.3 मिमी मानी जाती है, जबकि अब तक 735.12 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है। अब सिर्फ 81.18 मिमी और बारिश की जरूरत है ताकि पूरे साल का औसत पूरा हो सके।
जून में हल्की-फुल्की बारिश के बाद जुलाई की शुरुआत से ही तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जिससे जिले में पानी की कमी नहीं रही। बीते साल इसी समय तक यहां 323.95 मिमी बारिश हुई थी, जबकि इस बार अब तक 411.17 मिमी ज्यादा बारिश हो चुकी है।
जिले की कुछ तहसीलों जैसे नरवर और करैरा में तो औसत कोटा पहले ही पार हो चुका है। नरवर में अब तक 1061 मिमी बारिश हुई है, जो सबसे ज्यादा है। इसके अलावा करैरा में 866.9 मिमी, खनियाधाना में 747, बैराड़ में 725, बदरवास और पिछोर में 680-680, पोहरी में 675, कोलारस में 592.5 और जिला मुख्यालय पर 588.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है।शनिवार की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 38.91 मिमी वर्षा हुई। इसी दौरान बैराड़ में 112 मिमी और नरवर में 77 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
वहीं मड़ीखेड़ा बांध में दोपहर 12 बजे तक 6 गेट खुले थे, लेकिन जलस्तर घटने पर 4 गेट बंद कर दिए गए और 2 गेट से 25 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। बिजली उत्पादन के लिए 135 क्यूमेक्स पानी अलग से जारी है।