मप्र के इस जिले में 100 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं से होगा विकास, बनेंगी नई सड़कें और रेलवे ब्रिज
MP News: मध्य प्रदेश राज्य के जबलपुर जिले में सरकार ने विकास कार्य की गति को बढ़ावा देने हेतु 100 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। इन परियोजनाओं के तहत स्वभेड़ाघाट से लेकर जबलपुर तक विकास की एक सुनियोजित और ठोस रूपरेखा पर काम हो रहा है। मीरगंज से भेड़ाघाट तक 20 करोड़ में बनने वाली नई सड़क प्रमुख है। अन्य प्रस्तावित कार्यों में 1.75 करोड़ रुपए की लागत से भेड़ाघाट रेस्ट हाउस का विस्तारीकरण शामिल है, जिसमें दो अतिरिक्त कक्ष, सभाकक्ष व एक सुइट रूम होंगे। 86 लाख रुपए से साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी के आश्रम तक सड़क निर्माण, 2.50 करोड़ रुपए की लागत से सिहोदा, नीमखेड़ा, आमा हिनौता मार्ग का निर्माण भी प्रस्तावित है।
नर्मदा नदी पर बनेगा 750 मीटर लंबा विशेष
जबलपुर जिले में नर्मदा नदी पर 750 मीटर लंबा विशेष पुल, बेड़ाघाट और देवरी में रेल ओवर ब्रिज, कई अंडरपास और फ्लाईओवर पर भी कार्य जारी है। वहीं नानाखेड़ा में डोडा से कोहानी मार्ग, नर्मदा परिक्रमा आश्रय स्थल, तथा पुराण स्थल तक की परियोजनाएं स्वीकृत हैं। नर्मदा नदी पर बनने जा रहे 750 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद जिला वासियों की कनेक्टिविटी तो बेहतर होगी ही होगी साथ ही साथ यह पुल व्यापार और रोजगार के दृष्टिकोण से भी अहम साबित होगा। मध्य प्रदेश राज्य में मोहन यादव सरकार और केंद्र सरकार मिलकर लोगों की सुविधाओं और कनेक्टिविटी के लिए काफी तेजी से कम कर रही है।