mp news: इन 5 जिलों को जोड़कर महानगर बनेगा राज्य का ये शहर, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं, मैप तैयार
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार राज्य के विकास के लिए हर संभव कदम उठा रही है। भोपाल मेट्रोपॉलिटन रीजन का प्राथमिक मैप तैयार हो गया है। राजधानी के आसपास के पांच जिलों को जोड़कर 8791 वर्ग मीटर का क्षेत्र तय कर लिया गया है। इसके डीपीआर के लिए BDA ने 10 लख रुपए की शुरुआती बजट के साथ कंसलटेंट तय करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस महीने कंसलटेंट तय हो जाएगा इसके बाद 14 महीने में डीपी और तैयार किया जाएगा।
इन जिलों को जोड़कर बनेगा भोपाल मेट्रोपॉलिटन सिटी
रायसेन जिले के रायसेन और ओबैदुल्ला गंज।
विदिशा जिले के विदिशा, ग्यारसपुर, गुलाबगंज।
सीहोर जिले के सीहोर, इछावर, आष्ठा,श्यामपुर,जावर।
रायगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ जीरापुर, ब्यावर,पिछोर, खुजनेर।
भोपाल जिले के हुजूर,बैरसिया, कोलार।
मेट्रोपॉलिटन रीजन में मिलेंगी हर आधुनिक सुविधाएं
मेट्रोपॉलिटन रीजन में सरकार के द्वारा सैटलाइट टाउन बनाया जाएगा और नई आवासीय क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। शहरी क्षेत्र के बजाय इस रीजन के रूरल एरिया में विशेष आवासीय क्षेत्र बनाकर लोगों को बसाया जाएगा। आवागमन के लिए बेहतरीन ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था होगी इसके साथ ही यहां टूरिस्ट सेंटर और पार्क भी बनाया जाएगा।
जल्द से जल्द पूरा हो कार्य : मुख्यमंत्री मोहन यादव
इस क्षेत्र में कैपिटल इन्वेस्टमेंट प्लान तैयार किया जाएगा जिसमें रोड, प्राकृतिक नाले, जनसुविधाए और सेवाओं के साथ रीजन के आर्थिक विकास का पूरा मैप रहेगा। इसका प्राथमिक मैप तैयार कर लिया गया है। मुख्य उद्देश्य भोपाल का स्वरूप बदलना है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करने का निर्देश जारी किया है।