{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP के इस शहर को मिली बड़ी सौगात, सरकार बनाएगी दो नए ब्रिज

MP के इस शहर को मिली बड़ी सौगात, सरकार बनाएगी दो नए ब्रिज
 

MP News: मध्य प्रदेश राज्य में मंडीदीप शहर के रहवासियों को बड़ी सौगात मिली है। उद्योगनगरी वासियों के लिए अच्छी खबर है। अब श्रद्धालुओं को जान जोखिम में डालकर नेशनल हाईवे पार कर खेड़ापति माता मंदिर नहीं जाना पड़ेगा। अब वे ओवरब्रिज से होते हुए मंदिर जा सकेंगे। दरअसल, फुट ब्रिज की यह सौगात एमपीआरडीसी देने जा रहा है। गल्ला मंडी से खेड़ापति माता मंदिर के बीच ब्रिज बनाने के साथ एमपीआरडीसी जयपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे क्रमांक 46 पर मिसरोद से औबेदुल्लागंज तक की सड़क पर बढ़ते ट्रैफिक के कारण लगने वाले जाम और सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से इस मार्ग को 280 करोड़ की लागत से सिक्स लेन सड़क में परिवर्तित करने जा रहा है। 

मिसरोद से औबेदुल्लागंज तक की 19.25 किमी की यह सड़क सिक्स लेन में पूरी तरह से सीमेंट कंक्रीट की बनेगी। इसके अलावा, दो-दो लेन वाली सर्विस रोड बनेगी। इस हाईवे के सतलापुर औद्योगिक क्षेत्र वाले हिस्से में ट्रैफिक का दबाव ज्यादा होने से दिन भर में कई बार जाम की स्थिति बनती है।

19.25 किमीमीटर सिक्सलेन के लिए 280 करोड़ की राशि मंजूर

राकेश मौर्य, एजीएम, एमपीआरडीसी, भोपाल ने बताया कि मिसरोद से औबेदुल्लागंज तक 19.25 किमी की सड़क को सिक्स लेन में परिवर्तित किया जा रहा है। इसके लिए 280 करोड़ की राशि स्वीकृत हो गई है। एचईजी फैक्ट्री के पास नया ओवरब्रिज और माता मंदिर के पास फुटब्रिज बनाया जाएगा।

एचईजी फैक्ट्री वाली घाटी के पास बनेगा नया दूसरा ओवरब्रिज

एचईजी फैक्ट्री वाली घाटी के सामने एक ब्रिज हाईवे पर पहले से बना हुआ है। लेकिन यहां पर ट्रैफिक का दबाव कुछ ज्यादा ही है। एचईजी फैक्ट्री वाली घाटी के पास लंबे और बड़े वाहन टर्न लेकर नहीं निकल पाते हैं। जिससे यहां पर रोजाना जाम की स्थिति बनती है। इस समस्या को हल करने के लिए एमपीआरडीसी ने यहां नया ओवरब्रिज

प्रस्तावित किया है। जो बारिश के बाद यहां पर बनना प्रारंभ होगा। नगरवासी लंबे समय से माता मंदिर रोड के सामने सड़क क्रॉस करने के लिए ब्रिज बनाने की मांग करते आ रहे हैं। इस मुद्दे को दैनिक भास्कर भी प्रमुखता से उठाता रहा है। 3 अप्रैल को ही 17 साल में भी नहीं बना ओवरब्रिज ' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।