{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मप्र के इस शहर का होगा तेजी से विकास, नई सड़क, रिंग रोड और बाईपास का होगा निर्माण, मोहन सरकार ने तैयार किया मास्टर प्लान 

 
MP News: अगले 22 सालों में नर्मदा पुरम जिले का तेजी से विकास होगा। इस शहर के साथी यहां के गांव का विकास भी किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के द्वारा 2047 का रोड नेटवर्क प्लान तैयार कर लिया गया है और इसके अंतर्गत 10 श्रेणी बनाकर पूरे जिले में सड़क का जाल बिछाया जाएगा।
 नर्मदा पुरम के चार सड़कों को बनाया जाएगा स्टेट हाईवे
 नर्मदा पुरम में ब्रिज अंडरपास के साथ कर सड़कों को स्टेट हाईवे बनाया जाएगा जिसकी मैपिंग की जा रही है। पहले चरण में जिन गांव की कनेक्टिविटी शहर से नहीं है वहां नई सड़क बना कर उनकी कनेक्टिविटी शहरों से की जाएगी ताकि ग्रामीणों को शहर आने में परेशानी ना हो उसके साथ ही अन्य सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा।
 2047 सड़क नेटवर्क प्लान तैयार करने के लिए पीडब्ल्यूडी के द्वारा पूरे जिले में सर्वे कर डाटा एकत्र कर लिया गया है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कहां कितनी सड़क है इस पर भी ध्यान रखा जा रहा है। जहां सड़क नहीं है वहां नई सड़क के निर्माण के लिए भी डाटा तैयार किया गया है।
 
 नर्मदा पुरम में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जहां से आवागमन के मार्ग पर रेलवे ट्रैक है वहां ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। कई जगह अंडरपास का निर्माण किया जाएगा ताकि लोगों को सफर में आसानी हो सके।
 इस जिले में कर सड़कों को राजमार्ग में बदल जाएगा। 3.75 मीटर चौड़ी यह सड़क अभी सिंगल रोड है जो कि टू लेन बनाई जाएगी।
 जिले में 2047 तक पिपरिया माखन नगर सुहागपुर और शोभापुर में चार रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। आपको बता दे कि यहां पर बाईपास का निर्माण भी होगा इसके साथ ही हाईवे का निर्माण भी किया जाएगा।