{"vars":{"id": "115716:4925"}}

New National Highway: यह 6 नए नेशनल हाईवे बदल देंगे MP की सूरत, चौतरफा खुलेंगे विकास के नए दरवाजे

मध्य प्रदेश राज्य में मोहन यादव सरकार द्वारा केंद्र सरकार को प्रदेश में 6 नए नेशनल हाईवे बनाने हेतु भेजे गए प्रस्ताव  में से कुछ को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इन 6 नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर राज्य में विकास के नए दरवाजे खुलेंगे।
 

New National Highway MP: मध्य प्रदेश राज्य में आने वाले दिनों में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 6 नए नेशनल हाईवे बनने जा रहे हैं। यह नेशनल हाईवे आने वाले दिनों में प्रदेश की सूरत बदलने का काम करेंगे। इन नेशनल हाईवे के निर्माण से वाहन चालकों का सफर तो आसान होगा ही होगा साथ ही साथ चौतरफा विकास के नए दरवाजे भी खुलेंगे। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रदेश में बनने जा रहे 6 नेशनल हाईवे को मंजूरी देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा  भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब धरातल पर इन हाईवे के निर्माण हेतु प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक साथ मध्यप्रदेश राज्य में 6 नए नेशनल हाईवे बनने से प्रदेश के कई जिलों में कनेक्टिविटी भी पहले से बेहतर हो जाएगी। इन नेशनल हाईवे को राज्य में औद्योगिक विकास के लिए भी काफी अहम माना जा रहा है। 

राज्य में नई हाईवे के निर्माण से औद्योगिक विकास को मिलेगा बढ़ावा 

मध्य प्रदेश राज्य में मोहन यादव सरकार द्वारा केंद्र सरकार को प्रदेश में 6 नए नेशनल हाईवे बनाने हेतु भेजे गए प्रस्ताव  में से कुछ को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इन 6 नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर राज्य में विकास के नए दरवाजे खुलेंगे। प्रदेश में बनने जा रहे नए नेशनल हाईवे को औद्योगिक विकास के क्षेत्र में काफी अहम माना जा रहा है। इन हाईवे के निर्माण से सफर आसान होने के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र में माल ढुलाई में भी आसानी होगी। इसके अलावा रोड कनेक्टिविटी बेहतर होने से प्रदेश में नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने में भी मदद मिलेगी। दूसरी तरफ नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित होने से प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के भी नए अवसर खुलेंगे। 

मध्य प्रदेश राज्य में बनेंगे यह 6 नए नेशनल हाईवे

मध्य प्रदेश राज्य में मोहन यादव सरकार बदनावर और थालंदा के बीच नए नेशनल हाईवे का निर्माण करने जा रही है। इस क्षेत्र में सरकार द्वारा बदनावर-पेटलावद-थांदला फोरलेन हाईवे का निर्माण किया जाएगा।  इस हाईवे की दूरी 80 किमी रहेगी और लागत 1500 करोड़ रुपए आएगी। 

इस परियोजना के तहत उज्जैन और झालावाड़ के बीच नई फोरलेन हाईवे का निर्माण किया जाएगा। उज्जैन-झालावाड़ फोरलेन मार्ग पर सरकार द्वारा 134 किमी मार्ग पर 2200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 

मध्य प्रदेश राज्य की औद्योगिक नगरी इंदौर में सरकार 77 किमी  पूर्वी इंदौर बायपास मार्ग के निर्माण हेतु 3500 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

इसके अलावा प्रदेश में ग्वालियर और भिंड के बीच सफर को आसान करने हेतु फोरलेन हाईवे का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश में बनने जा रहे 96 किलोमीटर लंबे ग्वालियर-भिंड फोरलेन हाईवे पर सरकार 3125 करोड़ रुपए खर्च करेगी। 

इस परियोजना में सतना-चित्रकूट फोरलेन हाईवे को भी शामिल किया गया है। इस हाइवे की दूरी 80 किमी रहेगी। इस हाइवे के निर्माण हेतु सरकार 1500 करोड़ रुपए खर्च करेगी। 

मध्यप्रदेश राज्य लखनादौन से रायपुर तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी किया जाएगा। स्क्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की दूरी 200 किमी रखी गई है। इस एक्सप्रेसवे पर केंद्र सरकार 5985 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इसके अलावा अभी प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार मिलकर मध्य प्रदेश राज्य में हाईवे का जल बचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही है। प्रदेश में बनने जा रहे इन 6 नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद राज्य की सूरत बदल जाएगी।