भोपाल में आज 35 कॉलोनी में बिजली कटौती, समय के साथ देखें पूरी डिटेल
Jul 5, 2025, 10:22 IST
भोपाल शहर में आज 35 कॉलोनी में बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अलग-अलग समय में अलग-अलग बिजली कटौती रहेगी।
दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तकः अयोध्या नगर एल-सेक्टर, के-सेक्टर, गीत मोहिनी, इसरो कॉलोनी, तिरुपति अभिनव होम्स, शीतल हाइट, साई पार्क, कौशल नगर, निर्मल एस्टेट, एक्सेल एस्टेट, भैरोपुर, फॉस्च्यून सौम्या हेरिटेज, झरनेश्वर, 11 मील
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे
तक : अमलतास एवेन्यू व टॉवर, कटारा हिल्स, एससी वेलफेयर हॉस्टल, ईडब्ल्यूएस बीडीए क्वार्टर, नंद विहार, अरविंद विहार
दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तकः एलआईजी-I बीडीए
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तकः दानिश हिल्स -1, दानिश हिल्स 2, दानिश हिल्स -4, दानिश हिल्स 3, न्यू मल्टी, वेस्ट एंड एवेन्यू, दानिश हिल्स टाउनशिप और आसपास के इलाके ।