{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Power Cut: मप्र के इस जिले में आज रहेगा पावर कट, ग्रामीण क्षेत्र में 7 घंटे रहेगी बिजली बंद 

 

Power Cut Update MP: मप्र के मुरैना जिले के अंबाह क्षेत्र में आज 33 केवी फीडर पर बिजली सुधार कार्य के कारण विद्युत आपूर्ति में अंतरिम बाधा रहेगी। यह कार्य सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि कार्य के अनुसार समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है। सुधार कार्य के दौरान जिले के विभिन्न इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 

इन क्षेत्रों में रहेगा आज 7 घंटे का पावर कट 

मुरैना जिले में मेंटेनेंस कार्य के चलते आज परीक्षत का पुरा, अधन्नपुर, अझेड़ा, गोले की घड़ी, कसमढा, वृंदावन की घड़ी, बर का पुरा, विजयगढ़, महुआ, गुड़ा, जगतपुर, केदार पुरा, गुड़े का पुरा, रायपुर, बिहार का पुरा, महादेव पुरा आदि क्षेत्र शामिल हैं। इसी तरह 33 केवी रछेड़ फीडर में पूठ रोड, एमएलडी कॉलोनी, सत्यदेव नगर, न्यू तहसील, हिंगावली, तोर रुधावली, फूलसहाय का पुरा, बिंडवा, बड़ापुरा, गोदू पुरा, उसैद, रूअर आदि क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

उधर 33 केवी गूंजबधा फीडर क्षेत्र में माफल पुरा, पाराशर की घड़ी, आदे का पुरा, ककरारी, महासुख का पुरा, खिरेटा का पुरा, नयापुरा, गणेशपुरा, कास का पुरा, डगरन का पुरा, डंडोली, पुरा, बगियापुरा, विचोला, बरबाई, पल्लू पुरा, रिटोना, कछपुरा, मल्लवसई, मिडैला, बरवाई, रतन बसई, नयावास, देव हंस पुरा, बिचपरी, बालूपुरा, इंद्रजीत का पुरा, सुखधान का पुरा आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली कंपनी ने कहा है कि उपभोक्ता इस दौरान अपने आवश्यक कार्य योजना के अनुसार करें और घर व व्यवसाय में बिजली उपकरणों की सुरक्षा का ध्यान रखें।