{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP के इस जिले में आज मेंटेनेंस के चलते 6 घंटे का रहेगा पावर कट, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रहेगी बिजली गुल

 

Power Cut Update MP: मध्य प्रदेश राज्य के भिंड जिले में आज बिजली कंपनियों के मेंटेनेंस कार्य के चलते 6 घंटे का पावर कट लगाया जाएगा। बिजली कंपनी लहार द्वारा 26 अगस्त को उपकेंद्र पर मेंटेनेंस किया जा रहा है। जिसके चलते 6 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। यह जानकारी बिजली कंपनी द्वारा दी गई। मंगलवार को मेंटेनेंस के दौरान जिले के लहार शहर में बसस्टैंड, महाराणा प्रताप चौराह्म, अजनार रोड, गणेशपुर, जेल रोड, पचपेड़ा तिराहा एक्सचेंज, स्नेह नगर, रावत मोहल्ला, फार्मेसी कॉलेज, घंटा घर, बैसपुरा, बाइपास सहित अन्य इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 

भिंड के आलमपुर नगर में तीन दिन पहले वार्ड-8 में बिछाई थी बिजली की केबल, जलकर हुई राख

भिंड जिले में आलमपुर नगर के वार्ड नंबर 8 में तीन दिन पहले ही बिजली कंपनी द्वारा नई केबल बिछाई गई थी, लेकिन रविवार देर रात अचानक उसमें शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते पूरी केबल जलकर राख हो गई। इस घटना से वार्ड की कुछ कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली कंपनी द्वारा घटिया स्तर की केबल बिछाई थी जो तीन दिन में जल गई।

गौरतलब है कि बिजली कंपनी द्वारा तीन दिन पहले वार्ड में टंकी से रामगोपाल राठौर के मकान तक 500 मीटर नई केबल बिछाई गई थी। वहीं लोगों को उम्मीद थी कि नई लाइन से अब उन्हें बिजली कटौती और फॉल्ट की समस्या से राहत मिलेगी, लेकिन महज तीन दिन में ही पूरी केबल आग से खाक हो जाने से वार्डवासी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि काम में लापरवाही बरती गई है, तभी इतनी जल्दी यह हाल हुआ। केबल का इतनी जल्दी खराब होना गंभीर सवाल खड़ा करता है। वहीं लोगों ने संदेह जताया कि या तो तकनीकी मानकों का ध्यान नहीं रखा गया या फिर घटिया केबल डाली गई। वहीं इस घटना ने न केवल बिजली व्यवस्था की पोल खोली है, बल्कि लोगों में सुरक्षा को लेकर भी भय का माहौल बना दिया है।

जांच कराई जाएगी

अशोक डाबर, जेई, बिजली कंपनी,
आलमपुर ने इस मामले में कहा कि ठेकेदार ने किस स्तर की केबल बिछाई थी, इसकी विभाग द्वारा जल्द जांच कराई जाएगी।