{"vars":{"id": "115716:4925"}}

छतरपुर जिले के स्कूल में डेढ़ महीने से बिजली नहीं, बच्चे बाहर बैठकर पढ़ाई कर रहे

 

Chhatarpur News: छतरपुर जिले के लवकुशनगर क्षेत्र में स्थित एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में पिछले डेढ़ महीने से बिजली नहीं है, जिससे बच्चों को गर्मी में स्कूल के बाहर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। यह स्कूल हाजीपुर पंचायत में केन नदी के पास स्थित है, जहां करीब 60 छात्र पढ़ते हैं, लेकिन पूरे स्कूल में सिर्फ एक शिक्षक है।

पांच कक्षाओं की पढ़ाई एक ही शिक्षक के भरोसे चल रही है। गर्मी और बिजली की कमी के कारण बच्चे ठीक से पढ़ नहीं पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में मिलने वाला मिड डे मील (मध्याह्न भोजन) भी खराब गुणवत्ता का होता है, जिसे बच्चे खाना नहीं चाहते।

स्कूल दूरस्थ इलाके में है, इसलिए शिक्षा विभाग के अधिकारी भी निरीक्षण के लिए नहीं आते। इस कारण स्कूल की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली की आपूर्ति बहाल की जाए, शिक्षक बढ़ाए जाएं और भोजन की गुणवत्ता सुधारी जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई और सेहत दोनों सुरक्षित रह सकें।