{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP News: स्लॉट बुकिंग में आ रही है समस्या, योजना का सभी किसानों को मिले लाभ

 

MP News: भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत इकाई ने गुरुवार को सीसीआई द्वारा कपास खरीदी की प्रक्रिया व भावांतर योजना में आ रही समस्याओं को लेकर तहसीलदार के नाम मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने बताया मंडी में सीसीआई द्वारा कपास खरीदी में किसानों का पंजीयन होने के बाद स्लॉट बुकिंग अनिवार्य की है। किसान कपास एप पर स्लॉट बुकिंग कर रहे हैं, लेकिन हो नहीं पा रहे हैं। इसके कारण किसान का कपास सीसीआई द्वारा नहीं खरीदा जा रहा है। वहीं सोयाबीन में भावांतर योजना का लाभ बोरी में लाने वाले किसान व एफएक्यू के नीचे वाले किसान को भी मिलना चाहिए, जो नहीं मिल रहा है। दोनों समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की गई। इस दौरान अध्यक्ष लखनलाल भायडिया, देवेंद्र सिंह पंवार, रेवाराम भायडिया, केवलराम चौधरी, आनंदराम चौधरी, झबरसिंह पंवार, हरिकरण पटेल आदि मौजूद थे।

बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

भाकिसं इकाई की बैठक गुरुवार को किसान भवन में हुई। प्रांत उपाध्यक्ष रेवाराम भायडिया ने बताया कपास आयाम के पांच जिलों के पदाधिकारियों की इंदौर संभाग आयुक्त के साथ बैठक हुई। इसमें सीसीआई द्वारा कपास खरीदी में 10 बिंदुओं पर सहमति मांगी गई। इसमें से आठ बिंदुओं पर संभाग आयुक्त व सीसीआई संभाग प्रमुख ने भाकिसं को आश्वासन दिया कि चार दिन में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। सभी मंडियों में सीसीआई के अधिकारियों को पत्र जारी कर सूचना दी जाएगी। इससे किसानों को कपास की फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं सोयाबीन की भावांतर योजना के संबंध में मंडी सचिव ने बताया 24 अक्टूबर से खरीदी हीदी शुरू हुई है। 2 नवंबर तक मंडियों में जो भी उपज बिकेगी उसका मॉडल भाव तय कर शेष राशि भावांतर में डाली जाएगी। हरिओम मलगायां, गोलूराम यादव, धन्नालाल, राजेश यादव, ओमप्रकाश रांडवा, दुलीचंद, लखनलाल भायडिया, देवेंद्र सिंह पंवार, रेवाराम भायडिया, केवलराम चौधरी, आनंदराम चौधरी, झबरसिंह पंवार, हरिकरण पटेल आदि मौजूद थे।