{"vars":{"id": "115716:4925"}}

गांव में नल तो लगे पर पानी नहीं, आधे वार्डों में सूखे पड़े हैं नल

 

Chhatarpur News: बकस्वाहा के बम्हौरी गांव में हर घर नल योजना के तहत 712 घरों में नल तो लगाए गए हैं, लेकिन इनमें से आधे गांव वालों को पानी नहीं मिल रहा। गांव में कुल 20 वार्ड हैं, लेकिन सिर्फ 10 वार्डों में ही 8 से 10 दिन के गैप में पानी आता है। बाकी वार्डों के नल सूखे पड़े हैं। गांव में 28 जगहों पर पानी देने के प्वाइंट बनाए गए हैं।

जैसे ही एक प्वाइंट चालू होता है, शुरू के घरों तक तो पानी पहुंचता है, लेकिन जो घर ऊपर की तरफ हैं, वहां तक पानी नहीं जाता। इसका कारण है पाइपलाइन की गलत डिजाइन और तकनीकी गलती, जिसे अब तक ठीक नहीं किया गया। गांव की हरिजन बस्ती में हालत और खराब हैं। यहां दो हैंडपंप भी लंबे समय से खराब पड़े हैं।

अब नलों से भी पानी नहीं आ रहा, जिससे महिलाएं दो किलोमीटर दूर जाकर कुएं से पानी भरने जा रही हैं। इससे घर का काम और बच्चों की देखभाल मुश्किल हो रही है। कुछ महिलाएं बताती हैं कि नल तो लगा है, पर पानी नहीं आता। बारिश हो या धूप, रोज पानी के लिए बाहर जाना पड़ता है। कई बार रास्ते में फिसलने का डर भी रहता है।

अब प्रशासन ने कहा है कि गांव की जांच की जाएगी और जल निगम को पाइपलाइन सुधारने के निर्देश दिए जाएंगे ताकि हर घर में ठीक से पानी पहुंच सके।