{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Harda News: नई पुलिस लाइन में हुई चोरी, 6 क्वार्टर की कुंडी काटकर जेवरात और दो बाइक ले गए

 

Harda News:जिले की पुलिस का चोरों में कोई खौफ नहीं है। अब आम लोगों के घरों के साथ पुलिस क्वार्टर में भी चोरी हो रही है। आलम यह है कि पिछले दिनों में चोरी की यह तीसरी घटना है। चोरों ने शनिवार सुबह 3 बजे के लगभग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में छोटी हरदा के पास पुलिस लाइन को निशाना बनाया। नई पुलिस लाइन के क्षिप्रा व बेतवा ब्लॉक के 6 क्वार्टर में दरवाजों की कुंडी काटकर, पत्थर से ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में एसपी अभिनव चौकसे, एएसपी आरडी प्रजापति टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि कोई भी पुलिस अधिकारी घटना की वास्तविक जानकारी नहीं दे रहा है।

जिले में चोरी की वारदातें लगातार हो रही हैं। करीब 1 सप्ताह में यह तीसरी जगह है, जहां चोरों ने वारदात की, लेकिन पुलिस एक भी चोर को नहीं पकड़ सकी। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 3 बजे इंदौर-बैतून नेशनल हाईवे के किनारे बनी नई पुलिस लाइन के क्वार्टर में 4 चोरों ने ताले लगे क्वार्टर की कुंडी काटी, इसके बाद 6 क्वार्टर में चोरी कर फरार हो गए। वहीं एक क्वार्टर में सेंट्रल लॉक लगा होने से चोर चोरी नहीं कर सके। वहीं सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ड्रीमलैंड कॉलोनी में शुक्रवार को और 12 मई को मानपुरा के डेढ़ लाख की चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम रही है। 

सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, मेडल ले गए चोर

चोरों ने बेतवा ब्लॉक में पुलिसकर्मी उमेश पंवार, ललिता पटेल, रामभोग शर्मा के क्वार्टर की कुंडी काटकर चोरी की। पंवार के घर में चोरों ने गोदरेज का सामान तितर बितर कर दिया, उसमें रखा गोल्ड मेडल भी चुरा ले गए। परिवार नागपुर इलाज के लिए गया था। वहीं क्षिप्रा ब्लॉक में टेमागांव के प्रधान आरक्षक सरजू उड़के और यशदीप पटेल के क्वार्टर की कुंडी काटी। पटेल के मैन गेट में सेंट्रल लॉक होने से चोर कुंडी काटने के बाद भी चोरी नहीं कर सके। वहीं चोरों ने क्वार्टर के सामने पेड़ के नीचे खड़ी नवीन चौधरी की नई पल्सर बाइक और सिटी कोतवाली के कमलेश परिहार की बाइक चोरी की। सूत्रों की माने तो सोने-चांदी के जेवरात, नकदी भी चोरी हुई है, पुलिस उसे छिपा रही है।

तीसरी बार पुलिस लाइन में हुई चोरी

सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगे

वर्तमान में जहां गली मोहल्लों और घरों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन छोटी हरदा के पास बनी नई पुलिस लाइन में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं, जबकि चोरों ने यहां दूसरी बार वारदात को बेखौफ अंजाम दिया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी अभिनव चौकसे ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों जमकर फटकार लगाई। साथ ही पुलिस लाइन में तुरंत सीसीटीवी को कैमरे लगाने के आदेश दिए। दोपहर के बाद सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू हो गया।

एनएच की दुकान के सीसीटीवी फुटेज में 4 चोर दिखे

पुलिस सूत्रों की माने तो घटना के बाद पुलिस ने वारदात को छुपाने की काफी कोशिश की, घटना के बाद इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे की दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सुबह करीब 3.30 बजे के लगभग 4 चोर सीसीटीवी फुटेज में नजर आ। डॉग स्क्वॉड भी घटना के बाद मौके पर लेकर आए। पुलिस को वारदात में झाबुआ और धार की गैंग के हाथ होने का अनुमान है।

पहले डीएसपी सहित 12 पुलिस कर्मियों के घर घर के टूटे थे ताले

चोरों ने तीसरी बार पुलिस लाइन को निशाना बनाया है। नई पुलिस लाइन में दूसरी बार वारदात की है, वहीं हंडिया रोड पर पुरानी पुलिस लाइन में भी दो साल पहले चोरी हुई थी। इसमें डीएसपी सहित 12 पुलिसकर्मियों के घरों में चोरी हुई थी। उसमें धार पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं 14 फरवरी की रात को इसी पुलिस लाइन में तीन पुलिसकर्मियों के घरों

के ताले टूटे थे।

चोरों ने पत्थर से ताले तोड़े थे। चोरों ने छह क्वार्टर के ताले तोड़कर दो बाइक चुराई है

चोरों ने 6 क्वार्टर के ताले तोड़े, 2 बाइक चुराई। सीसीटीवी फुटेज में 4 संदिग्ध नजर आए हैं। पुलिस तलाश में जुटी है। अभिनव चौकसे, एसपी, हरदा