{"vars":{"id": "115716:4925"}}

खत्म होगा इंतजार! भोपाल मेट्रो की फाइनल डेट आई सामने, PM Modi करेंगे उद्घाटन, देखें 

 

Bhopal Metro update: राजधानी भोपाल के लोग बेहद बेसब्री से भोपाल मेट्रो का इंतजार कर रहे हैं और अब उनका इंतजार भी खत्म होने वाला है। राजधानी वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है।

 

भोपाल मेट्रो संचालन पूर्व पहले पड़ाव को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। सामने जानकारी के अनुसार अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन रेल मंत्रालय से मेट्रो को प्रमाणीकरण भी दे दिया गया है। अब मेट्रो रेल सेफ्टी की तैयारी की जा रही है।

 

 भोपाल मेट्रो को आरडीएसओ ने दी हरी झंडी 

 

 सामने जानकारी के अनुसार आरडीएसओ के प्रमाणीकरण के बाद ही CMRS की टीम जांच में आती है जिसके बाद भोपाल मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। सामने आई जानकारी के अनुसार इसके लिए दस्तावेज तैयार किया जा रहा है।

  प्रमाणीकरण मिलते ही सोमवार को मेट्रो प्रबंध संचालक एस कृष्ण चैतन्य ने सुभाष नगर डिपो और एम्स स्टेशन से DMRO ऑफिस स्टेशन तक निरीक्षण भी कर दिया है।

 लास्ट सितंबर तक भोपाल मेट्रो का संचालन शुरू किया जा सकता है हालांकि अभी इस पर मोहर नहीं लगी है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री पवन यादव के द्वारा इसके लिए न्योता दिया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल मेट्रो का उद्घाटन करने वाले हैं।

निरीक्षण के दौरान एमडी ने अधिकारियों और ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत ट्रेन परिचालन से जुड़े सभी शेष कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि सीएमआरएस के लिए दस्तावेजीकरण और साइट तैयारियों को तेज गति से निपटाना होगा ताकि समय पर संचालन शुरू किया जा सके।

 

भोपाल मेट्रो के इस कदम से उम्मीद बढ़ी है कि आने वाले महीनों में राजधानी में मेट्रो परिचालन का सपना हकीकत में बदल सकेगा। इससे यातायात दबाव कम होगा और शहर को आधुनिक सार्वजनिक परिवहन की बड़ी सौगात मिलेगी।भोपाल मेट्रो के शुरू होने से यात्रियों को काफी ज्यादा लाभ मिलेगा।