{"vars":{"id": "115716:4925"}}

mp news: राज्य की करोड़ों बहनों का जल्द खत्म होगा इंतजार, इस दिन जारी होगी लाडली बहना योजना की 24वीं किस्त 

 

mp news: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए महत्वाकांक्षी योजना 'लाडली बहना योजना' का संचालन किया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना है ताकि वह अपनी छोटी-छोटी जरूरत के लिए दूसरों पर निर्भर ना रहे। इस योजना के अंतर्गत अभी तक 23 किस्तें जारी हो चुकी है और अब महिलाएं बेसब्री से 24वीं किस्त का इंतजार कर रही हैं।


 हर महीने 10 तारीख को इस योजना की राशि जारी की जाती है लेकिन अप्रैल के महीने में 16 तारीख को 23वीं किस्त जारी हुई थी। 24 वीं किस्त जारी होने में भी थोड़ी देरी हो सकती है।


 कब जारी होगी 24वीं किस्त 


 बता दे की मोहन सरकार ने अप्रैल के महीने में कैबिनेट बैठक में यह फैसला किया था कि हर महीने 15 तारीख के आसपास लाडली बहनों के खाते में योजना की राशि भेजी जाएगी। जिस दिन लाडली बहना योजना की राशि जारी होगी उसी दिन महिलाओं के खाते में सिलेंडर रिफिलिंग की राशि भी जारी होगी। इस बार उम्मीद है कि 15 तारीख को लाडली बहना योजना की 24वीं किस्त बहनों के खाते में भेजी जाए।


 शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी यह योजना 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी, 2023 को लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी। पहले इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को ₹1000 दिया जाता था लेकिन बाद में योजना की राशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई।


 बंद नहीं होगी यह योजना 

 विपक्षी पार्टियां लंबे समय से बयान दे रही है की लाडली बहना योजना को बंद कर दिया जाएगा। लेकिन हाल ही में मंडल में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साफ कर दिया था की लाडली बहना योजना को बंद नहीं किया जाएगा। बहनों को हर महीने 1250 रुपए दिए जाएंगे।