घर की टाइल्स हुईं अचानक गर्म, लोगों में दहशत, जांच शुरू
Chhatarpur News: पृथ्वीपुर के जेरोन नगर के वार्ड नंबर 8 में एक अजीब मामला सामने आया है। सुबह 5 बजे एक महिला जब अपने कमरे से बाहर निकली तो उसने महसूस किया कि मकान की टाइल्स गर्म हैं। उसने तुरंत अपने पति को बताया। थोड़ी ही देर में यह खबर पूरे मोहल्ले में फैल गई और लोग घर के अंदर पहुंचकर टाइल्स को छूने लगे। सभी को टाइल्स गर्म महसूस हुईं।
घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर का निरीक्षण किया गया। स्थानीय प्रशासन की ओर से अधिकारियों की टीम को मौके पर भेजने की बात कही गई है। कहा गया है कि कारणों की जांच की जाएगी और तब ही स्पष्ट होगा कि आखिर टाइल्स गर्म क्यों हुईं।
इस घटना को लेकर मोहल्ले के लोगों में डर का माहौल है। कुछ लोगों को शक है कि ज़मीन के नीचे बिजली या गैस से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी।