{"vars":{"id": "115716:4925"}}

MP के इस जिले में पांच दुकानों पर कृषि विभाग की टीम ने की छापेमारी, बिज और कीटनाशक के लिए सैंपल

कृषि विभाग की टीम द्वारा की गई जांच पड़ताल के दौरान कई खामियां पाई गई। छापेमारी की सूचना मिलने पर दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया।
 

MP News: मध्यप्रदेश राज्य के एक जिले में कृषि विभाग के दल ने  खाद-बीज की दुकानों की जांच की। कृषि विभाग की टीम द्वारा की गई जांच पड़ताल के दौरान कई खामियां पाई गई। छापेमारी की सूचना मिलने पर दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार कृषि विभाग की टीम ने छापेमारी की यह कार्रवाई मध्य प्रदेश राज्य में बड़वानी जिले की वरला तहसील के बलवाड़ी और धवली में की। 

बलवाड़ी में चार और धवली में एक दुकान से खाद, बीज और कीटनाशक के सैंपल लिए गए। जांच में कुछ कमियां भी मिली। जिन्हें दो दिन में दूर करने के निर्देश दिए गए। वहीं अधिकारियों के निरीक्षण के चलते धवली में कई दुकानें बंद हो गई। कृषि विभाग सेंधवा की प्रभारी एसएडीओ अंकिता बर्डे ने बताया कि रविवार को बलवाड़ी और धवली में दुकानों की जांच की। इस दौरान कुछ जगह स्टॉक रजिस्टर पूर्ण नहीं होने सहित अन्य कमियां मिली। जिन्हें दूर करने को कहा है।

बलवाड़ी से 4 व धवली स्थित एक दुकान से खाद, बीज व कीटनाशकों के सैंपल लिए हैं। इन्हें इंदौर और वहां से जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। धवली में पूर्व में खाद बीज की तीन दुकानें थी। ग्रामीणों के अनुसार एक साल में 15 नई दुकानें खुल गई है। जो अधिकांश खरगोन जिले के लोगों ने खोली है। 

दुकानों पर नहीं लगी मिली रेट लिस्ट 

दुकानों पर लगे बोर्ड में बेड़िया वाले लिखा है। कई दुकानों पर रेट लिस्ट और लाइसेंस आदि चस्पा नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार धवली क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। दो वर्ष पहले क्षेत्र में मिर्च का अच्छा उत्पादन हुआ था। किसान खरगोन की बेड़िया मंडी में मिर्च बेचने जाते हैं। इस कारण यहां खरगोन जिले के दुकानदार आ गए हैं। जिन्होंने किराए से दुकान ली और किराए के घर में रह रहे हैं। यदि दुकानदार गलत दवा व बीज दे गया तो किसान क्या कर लेंगे लेकिन कृषि विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है।